• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 2 फ़रवरी 2010 (10:58 IST)

नागपुर में नहीं होंगे आईपीएल के मैच

नागपुर
नागपुर में भले ही नियमित तौर पर कई अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की जाती हो, लेकिन जामथा में स्थित नवनिर्मित वीसीए स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के कोई मुकाबले नहीं कराए जाएँगे।

आईपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर रमण ने कहा नागपुर एक विकल्प के तौर पर था, जिसे मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी को दिया गया था। आईपीएल कार्यक्रम पिछले साल अगस्त में घोषित कर दिया गया था, जिसमें मुंबई इंडिया को अपने घरेलू मैच मुंबई या नागपुर में खेलने हैं, लेकिन बाद में टीम ने मुंबई में ही सारे मैच आयोजित करने का फैसला किया।

इस 2009-10 सत्र में नागपुर के नए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 अक्टूबर 2009 को दूसरा वनडे खेला गया था, जबकि नौ दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ एक टी-20 और 18 दिसंबर को दूसरा वनडे आयोजित हुआ था, जिसे विशाखपत्तनम से हटाकर यहाँ कराया गया था। (भाषा)