'दबाव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है टीम'
वेस्टइंडीज के हाथों करारी शिकस्त से ट्वेंटी-20 विश्व कप में खिताब की रक्षा के भारतीय अभियान को करारा झटका लगा है लेकिन कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि वे चिंतित नहीं हैं क्योंकि करो या मरो की स्थिति में उनकी टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है।वेस्टइंडीज के हाथों सात विकेट की शिकस्त के बाद भारत को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने बाकी दोनों मैच जीतने ही होंगे। धोनी ने कल शिकस्त के बाद कहा यह हमसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराएगी। भारतीय कप्तान ने कहा अगले मैच में हमारे ऊपर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव होगा लेकिन पिछले विश्व कप में भी यही कहानी थी। सुपर आठ के पहले मैच के बाद हमारे लिए सभी मैचों में करो या मरो की स्थिति थी और हम कुछ सबसे मजबूत टीमों के खिलाफ खेले और फाइनल में पहुँचकर कप जीता इसलिए ऐसा नहीं है कि हम इसे दोहरा नहीं सकते। दक्षिण अफ्रीका में 2007 में भारत न्यूजीलैंड से हार गया था लेकिन फिर उसने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों को हराकर खिताब जीता। धोनी ने कल की हार को मैदान पर एक खराब दिन करार देते हुए जोर देकर कहा कि टीम इससे उबरकर बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेगी।उन्होंने कहा उम्मीद करते हैं कि सभी इससे उबर जाएँगे और जब हम दबाव में होते हैं ज्यादातर तभी भारत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है इसलिए जब हम अगले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेंगे तो हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। धोनी ने कहा हम अब भी उसी स्थान पर हैं जहाँ इस मैच से पहले थे। हमारे अब भी दो मैच बचे हैं और काफी कुछ नहीं बदला है। हमारा ध्यान अगले मैच पर है क्योंकि जो हो गया वो हो गया। उन्होंने कहा हम इसे अपने लिए एक खराब दिन मानते हैं लेकिन इस प्रारूप में हमने कुछ सर्वश्रेष्ठ टीमों को हारते हुए देखा है इसलिए हम इसे लेकर अधिक चिंतित नहीं हैं।