बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. तेलंगाना फोरम की आईपीएल को धमकी
Written By भाषा
Last Modified: हैदराबाद , बुधवार, 27 जनवरी 2010 (21:34 IST)

तेलंगाना फोरम की आईपीएल को धमकी

तेलंगाना फोरम
तेलंगाना रिसर्च स्कालर्स फोरम ने इंडियन प्रीमियर लीग के मार्च-अप्रैल में हैदराबाद में होने वाले मैचों में बाधा डालने की धमकी दी। फोरम का मानना है कि इन मैचों से उनके अलग राज्य के अभियान से लोगों का ध्यान ँट जाएगा।

फोरम के सदस्य आर रुद्र रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के लोग अलग राज्य की माँग को लेकर आंदोलन चला रहे हैं। आईपीएल टूर्नामेंट वर्तमान आंदोलन से लोगों का ध्यान बँटा सकता है।

उन्होंने कहा कि यही नहीं तेलंगाना के खिलाड़ियों को क्रिकेट में बढ़ावा नहीं दिया जा रहा है जबकि हैदराबाद क्रिकेट संघ की वर्षों पहले स्थापना हो गई थी। केवल व्यवसायी वर्ग के बच्चों को बढ़ावा दिया जा रहा है। हम इसका विरोध करते हैं।

रेड्डी ने कहा कि वे अपना विरोध जताने के लिए हैदराबाद में होने वाले आईपीएल मैचों में व्यवधान डाल सकते हैं।

आईपीएल के तीसरे सत्र का उद्घाटन मैच यहाँ के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाना था लेकिन तेलंगाना आंदोलन के कारण कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया और अब यह मैच मुंबई में होगा। (भाषा)