शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: हैदराबाद , बुधवार, 6 मार्च 2013 (00:48 IST)

तेंदुलकर ने किया कैंसर उपचार केंद्र का उद्घाटन

तेंदुलकर ने किया कैंसर उपचार केंद्र का उद्घाटन -
FILE
हैदराबाद। भारत के सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ‘फाउंडेशन फॉर रिसर्च एंड ट्रीटमेंट ऑफ कैंसर’ का उद्घाटन किया, जिसे डॉक्टरों के एक समूह ने शुरू किया है।

इस मौके पर तेंदुलकर ने डी नागेश्वर रेड्डी और प्रतीक शर्मा की अगुआई वाले डॉक्टरों के समूह की तारीफ की जिन्होंने गेस्ट्रोइनटेस्टाइनल एंड लीवर फाउंडेशन फॉर रिसर्च एंड ट्रीटमेंट ऑफ कैंसर्स (गिफ्ट) की शुरुआत की है। तेंदुलकर ने कहा, मुझे लगता है कि मैं सही नाम ले रहा हूं, गिफ्ट।

तेंदुलकर ने कहा, मुझे लगता है डॉक्टर से मनुष्य को जो सबसे बड़ा तोहफा मिल सकता है, वह जीवन है, जीने और लुत्फ उठाने के लिए। खुलकर सांस लो, स्वतंत्रता का लुत्फ उठाओ। मुझे नहीं लगता कि कुछ इससे अधिक मूल्यवान है। रेड्डी शहर का प्रतिष्ठित एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ गेस्ट्रोएंट्रोलाजी चलाते हैं।

इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने गेस्ट्रोइनटेस्टाइनल कैंसर पर किताब का विमोचन भी किया। (भाषा)