• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर , गुरुवार, 28 जनवरी 2010 (20:56 IST)

डेक्कन और केकेआर के संपर्क में:रज्जाक

अब्दुल रज्जाक
पाकिस्तान के हरफनमौला अब्दुल रज्जाक ने कहा है कि उन्हें आईपीएल के तीसरे सत्र के लिए डेक्कन चार्जर्स से मौखिक प्रस्ताव मिला है जबकि वह कोलकाता नाइट राइडर्स के भी संपर्क में हैं।

रज्जाक ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट्‍ट से बात की है और वह बोर्ड तथा सरकार के फैसले का पालन करेंगे।

उन्होंने कहा कि डेक्कन चार्जर्स ने मुझसे बात की है, लेकिन मैंने उनसे अनुबंध भेजने के लिए कहा है ताकि मैं क्रिकेट बोर्ड से मंजूरी के लिए उसे दिखा सकूँ। रज्जाक ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट्‍ट से मुलाकात की और इस पेशकश पर बात भी की।

उन्होंने कहा बट्‍ट ने मुझे साफ तौर पर कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी की ओर से लिखित अनुबंध मिलने तक मैं कोई वादा न करूँ। उन्होंने कहा कि वह कोलकाता नाइट राइडर्स के भी संपर्क में हैं। मैं उनके लिखित प्रस्ताव का इंतजार कर रहा हूँ। उसके बाद ही कोई फैसला लूँगा, लेकिन इससे पहले बोर्ड और सरकार की मंजूरी मिलना जरूरी है।

उन्होंने यह भी कहा कि वह और पाकिस्तान के बाकी खिलाड़ी अभी भी उस अवहेलना से आहत हैं जो पिछले सप्ताह आईपीएल नीलामी के दौरान उन्होंने झेली। रज्जाक ने कहा लेकिन यदि कोई ठोस पेशकश होगी तो उस पर गौर किया जा सकता है। (भाषा)