• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

डीडीसीए की पिच समिति का इस्तीफा

बीसीसीआई
डीडीसीए की पिच एवं मैदान समिति के सभी सदस्यों ने पिच प्रकरण के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया क्योंकि रविवार को इससे भारत और श्रीलंका के बीच पाँचवें और अंतिम क्रिकेट एक दिवसीय मुकाबले को रद्द करना पड़ा।

समिति के अध्यक्ष चेतन चौहान, समन्वयक सुनील देव, क्यूरेटर विजय बहादुर मिश्रा उन सदस्यों में शामिल थे, जिन्होंने डीडीसीए के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक के बाद इस्तीफा दिया।

डीडीसीए के सचिव एसपी बंसल ने एक बयान में कहा कि डीडीसीए के सीनियर अधिकारियों की बैठक में डीडीसीए की पिच एवं मैदान समिति के क्यूरेटर समेत अध्यक्ष और सदस्यों ने भारत और श्रीलंका के बीच रद्द हुए मैच के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया। बीसीसीआई ने पिच विवाद के बाद तुरंत प्रभाव से मैदान एवं पिच समिति को बर्खास्त कर दिया था।