• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबर्न , मंगलवार, 17 अगस्त 2010 (16:19 IST)

ऑस्ट्रेलिया में चयनकर्ता बन सकते हैं चैपल

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट चयनकर्ता कोच ग्रेग चैपल
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट चयनकर्ता के पद से इस्तीफा देने के दो दशक बाद भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल एक बार फिर इस पद की दौड़ में हैं।

पूर्व टेस्ट कप्तान इस सप्ताह के आखिर में इंटरव्यू देंगे और चुने जाने पर वे पूर्णकालिक चयनकर्ता बन जाएँगे। इस पद की दौड़ में मौजूदा राष्ट्रीय चयनकर्ता जैमी फाक्स भी हैं।

मौजूदा चयन पेनल के प्रमुख एंड्रयू हिल्डिच अगले साल होने वाले विश्वकप के आखिर तक पद पर रहेंगे।

चैपल फिलहाल ब्रिसबेन के सेंटर ऑफ एक्सीलैंस में मुख्य कोच हैं। भारतीय टीम के साथ उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा था। (भाषा)