• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मेलबोर्न , मंगलवार, 24 अगस्त 2010 (17:51 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने नीलसन का अनुबंध बढ़ाया

टिम नीलसन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कोच
टिम नीलसन पर भरोसा बरकरार रखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ 2013 एशेज श्रृंखला तक राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कोच बरकरार रखा है।

सीए ने कहा कि नीलसन ने 2007 में उस समय चुनौतीपूर्ण समय में टीम की कमान संभाली जब शेन वॉर्न और ग्लेन मैग्राथ जैसे महान खिलाड़ियों ने संन्यास लिया था और उन्होंने इस दौरान टीम के साथ अहम भूमिका निभाई।

सीए के मुख्य कार्यकारी सदरलैंड ने कहा कि टिम ने अहम और चुनौतीपूर्ण समय के दौरान टीम का मार्गदर्शन किया जिस दौरान पीढ़ी में एक बार जन्म लेने वाले क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से संन्यास लिया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने रिकी पोंटिंग, राष्ट्रीय खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन के साथ काम किया और ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल समय से निकालने में अहम भूमिका निभाई।

सदरलैंड और सीए के क्रिकेट महाप्रबंधक माइकल ब्राउन ने क्वीन्सलैंड के कूलम में शिविर के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को नीलसन का अनुबंध बढ़ाने की जानकारी दी। (भाषा)