• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: डरबन (भाषा) , बुधवार, 11 मार्च 2009 (16:56 IST)

ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर बरकरार

ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका पर 175 रन की जीत के साथ आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा।

इस जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त लेने से रिकी पोंटिंग की टीम को 1 लाख 75 हजार ॉलर इनामी राशि मिलना तय हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पूर्व पहला टेस्ट 162 रन से जीता था।

दक्षिण अफ्रीका अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केपटाउन में तीसरा और अंतिम टेस्ट भी हार जाता है तो भारतीय टीम के पास दूसरे स्थान पर पहुँचकर 75 हजार डॉलर हासिल करने का मौका होगा। ऐसी स्थिति में दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर फिसल जाएगी।

लेकिन अगर तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो जाता है तो ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला 2-0 से जीत जाएगा और ऐसी स्थिति में भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों 118 अंक के साथ दूसरे स्थान पर होंगे तथा दोनों के बीच इनामी राशि बराबर बाँटी जाएगी।