Last Modified: ब्यूसजोर (सेंट लूसिया) ,
सोमवार, 4 जून 2007 (01:33 IST)
ऑर्थर ने लंबे कार्यक्रम को दोष दिया
दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने विश्व कप के लंबे कार्यक्रम और मैचों के बीच अंतराल को अपनी असफलता का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि हम कोई बहाना नहीं बना रहे, लेकिन टूर्नामेंट का लंबा कार्यक्रम और मैचों के बीच ज्यादा अंतराल के कारण हम अपनी लय नहीं बनाए रख सके।
गौरतलब है कि बुधवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में अपने सबसे कम 149 के स्कोर पर आउट हो गया था और ऑस्ट्रेलिया ने उसे सात विकेट से हराकर उसके पहली बार फाइनल में पहुँचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
आर्थर ने कहा कि इस टूर्नामेंट के दौरान हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन उनमें से कुछ प्रदर्शन औसत दर्जे का था। सुपर आठ में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने सात दिन बाद सेमीफाइनल खेला।
उन्होंने कहा कि हम इंग्लैंड को हराने के दो दिन बाद ही मैच खेलने को तैयार थे। हालाँकि कप्तान ग्रीम स्मिथ ने माना कि टीम विश्व कप के फाइनल में अपने खराब प्रदर्शन से नहीं पहुँच पाने के कारण काफी निराश है।
उन्होंने कहा कि विश्व कप जीतने से मात्र दो मैच दूर अगर आप बढ़िया प्रदर्शन नहीं करते हैं तो निश्चय ही यह निराशा वाले क्षण होते हैं, लेकिन मैं उम्मीद करता हूँ कि हम इस निराशा से बाहर निकल आएँगे। स्मिथ ने कहा कि हमें अपने घरेलू समर्थकों और वेस्टइंडीज में हमारी हौसला अफजाई करने आए प्रशंसकों के प्रति खेद है।