• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता (भाषा) , मंगलवार, 23 दिसंबर 2008 (10:55 IST)

ईडन गार्डन को नहीं मिलेगी मेजबानी

आईपीएल
आईपीएल के मैचों की मेजबानी से ीनने की खबरों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की एक पाँच सदस्यीय टीम ने कटक में बाराबती स्टेडियम और भुवनेश्वर में कई होटलों का जायजा लिया।

उड़ीसा क्रिकेट संघ के सचिव आशीर्वाद बहेरा ने बताया कि वे स्टेडियम से खुश हैं। उन्होंने स्टेडियम मीडिया बॉक्स, दर्शक दीर्घा का दौरा किया। उन्होंने भुवनेश्वर में कुछ होटलों का भी जायजा लिया।

कैब अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने हालाँकि इन खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ईडन में मैच होंगे। कैब कोलकाता की टीम के मालिक शाहरुख खान के रेड चिलीज इंटरटेनमेंट से सवा सात करोड़ रुपए की माँग कर रहा है, जिसने इसे देने से इनकार कर दिया है।