• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

इस्तीफा देना चाहते हैं पाकिस्तानी मैनेजर

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम यावर सईद इंग्लैंड इस्तीफा
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के मैनेजर यावर सईद इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के खत्म होने के बाद अपने पद से इस्तीफा देना चाहते हैं।

लंबे समय से इस पद पर काबिज यावर ने एक साक्षात्कार में कहा मुझे लगता है कि 26 साल बाद इस क्षेत्र में काम करने और कई टीमों का मैनेजर रहने के बाद मुझे कुछ अलग करने की जरूरत है। मैं इंग्लैंड दौरे पर मैनेजर के पद से हटना चाहता हूँ।

उन्होंने कहा कि जब यह दौरा समाप्त होगा तो मैं बोर्ड के अध्यक्ष को अपनी यह इच्छा बता दूँगा क्योंकि मैं कुछ अलग करना चाहता हूँ और अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करना चाहता हूँ।