• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ANI

इयान बॉथम की दरियादिली

ऑल राउंडर दस मिलियन पाउंड ल्यूकोमिया
ब्रिटेन के भूतपूर्व ऑल राउंडर इयान बॉथम की दरियादिली का तो कोई जवाब ही नहीं है। हाल ही में बॉथम ने एक चैरिटी के लिए दस मिलियन पाउंड के अनुदान हेतु एक रैली निकाली है।

51 वर्षीय बॉथम ने ल्यूकोमिया नामक रोग से पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए इस रैली को आयोजित किया है। सूत्रों के अनुसार बॉथम शुरू से ही समाज के बेसहारा वर्ग की मदद के लिए नि:स्वार्थ भाव से अग्रसर रहते हैं।

समाजसेवा के क्षेत्र में उनके इस योगदान को देखते हुए अगले महीने उन्हें ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। 2004 में बॉथम को ओबीई और बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनॉलिटी के जीवन पर्यन्त सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।

बॉथम के अनुसार मैंने इस बीमारी से पीड़ित बच्चों को मरते हुए अपनी नजरों के आगे देखा है। मैं इनकी सहायता के लिए पूरा प्रयास करना चाहता हूँ। इनकी ऐसी हालत सचमुच डरा देने वाली है।

सच में बॉथम आपका यह सराहनीय प्रयास आपको जीवन के मैच में भी ऑलराउंडर साबित करता है।