मंगलवार, 8 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लाहौर (वार्ता) , रविवार, 22 मार्च 2009 (16:50 IST)

इमरान ने सीनेट पर निशाना साधा

पाकिस्तान
पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा है कि सीनेट समिति पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष या किसी अन्य खेल संस्था के प्रमुख को बुलाने का कोई अधिकार नहीं हैं।

इमरान खान ने कहा मैं नहीं सोचता कि यह ठीक है कि सीनेट समिति पीसीबी प्रमुख या किसी अन्य खेल संस्था के प्रमुख को तलब करे। उन्होंने देश में खेल पद्धति में पूरी तरह से बदलाव का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि इसमे कोई शक नहीं कि देश में खेल समेत सभी क्षेत्रों में प्रतिभा और हुनर है। हालाँकि इनके परिणाम तब तक प्राप्त नहीं किए जा सकते जब तक कोई व्यावहारिक योजना नहीं हो।