• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (11:49 IST)

इंडीज के खिलाफ खेलेंगे जूनियर रिचर्ड्स

विवियन रिचर्ड्स पुत्र माली रिचर्ड्स
महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स के पुत्र माली रिचर्ड्स को वेस्टइंडीज के खिलाफ सनथ जयसूर्या के नेतृत्व में खेलने वाली मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की टीम में चुना गया है।

एमसीसी टीम 1 से 3 जून तक रेसकोर्स मैदान पर वेस्टइंडीज से मुकाबला करेगी।

23 वर्षीय माली रिचर्ड्स के अलावा बारबाडोस के युवा तेज गेंदबाज रूएल बर्थवेट को भी एमसीसी की 13 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।

जूनियर रिचर्ड्स आक्सफोड विश्वविद्यालय के स्ट्राइक गेंदबाज हैं। यह मैच वेस्टइंडीज के इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पूर्व अभ्यास मैच के रूप में खेला जाएगा।