इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट ड्रॉ कराया
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारी दबाव में भी विकेट बचाए रखकर श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच आज यहाँ ड्रॉ कराकर तीन मैचों की श्रृंखला में अपनी आशाएँ जीवंत बनाए रखी। पहली पारी में 197 रन से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड के सामने पाँचवें दिन बल्लेबाजी करने की चुनौती थी। उसके बल्लेबाजों ने चाय के विश्राम से पहले ठोस प्रदर्शन करके स्कोर तीन विकेट पर 250 रन तक पहुँचाया। बारिश के कारण तीसरे और अंतिम सत्र का खेल नहीं हो पाया और इस तरह से मैच ड्रॉ हो गया।इंग्लैंड अब गाले में तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में श्रृंखला बराबर करने के उद्देश्य से उतरेगा। वह कैंडी में खेला गया पहला मैच 88 रन से हार गया था।एलिस्टेयर कुक (62) कप्तान माइकल वान (61) और इयान बेल (54) ने अर्धशतक जमाकर निर्जीव पिच पर श्रीलंका को कोई कमाल नहीं दिखाने दिया। इस पिच पर पिछले पाँच दिन में केवल 22 विकेट गिरे।श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने को 195 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। श्रीलंका ने पहली पारी नौ विकैट पर 548 रन पर समाप्त घोषित की थी और जयवर्धने ने बाद में ऐसा फैसला करने का बचाव किया।जयवर्धने ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस सपाट और धीमी पिच पर इंग्लैंड को दूसरी पारी में आउट करने के लिए दो दिन भी पर्याप्त होते।इस मैच में सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़कर श्रीलंका की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने वाले जयवर्धने ने कहा कि उन्हें इस अनुभवी खिलाड़ी की स्पिन गेंदबाज के तौर पर कमी खली।जयवर्धने ने कैंडी टेस्ट के बाद संन्यास लेने वाले जयसूर्या के बारे में कहा कि निश्चित तौर पर हमें उनकी गेंदबाजी की कमी खली लेकिन यहाँ की परिस्थितियों में परिणाम हासिल करना आसान नहीं था।वॉन ने कहा कि वह मैच ड्रॉ छूटने से खुश हैं। मैं जितने मैचों में खेला उनमें यह सबसे सहज ड्रॉ था। हम 1-0 से पीछे हैं और हमें श्रृंखला बराबर करने के लिए कड़ी चुनौती से पार पाना होगा। आशा है कि गाले का विकेट कुछ संतुलित होगा।कुक ने वॉन के साथ पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की। वॉन लंच से पहले आउट होने वाले अकेले बल्लेबाज थे। उन्होंने तेज गेंदबाज दिलहारा फर्नांडो की गेंद पर उन्हीं वापस आसान कैच थमाया।कुक लंच के बाद पहली गेंद पर आउट हुए। उन्होंने कामचलाऊ गेंदबाज चामरा सिल्वा की गेंद पर पहली स्लिप में जयवर्धने को कैच दिया। बेल ने मुथैया मुरलीधरन का शिकार बनने से पहले केविन पीटरसन (नाबाद 45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। पीटरसन और पाल कोलिंगवुड, (23) ने इसके बाद चाय के विश्राम तक टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया।अंपायर डेरल हार्पर और अलीम डार ने बारिश के कारण खेल समाप्त घोषित करने से अंतिम सत्र में आधे घंटे तक इंतजार किया।