• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. आडवाणी ने डूँगरपुर के निधन पर शोक जताया
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 12 सितम्बर 2009 (22:44 IST)

आडवाणी ने डूँगरपुर के निधन पर शोक जताया

लालकृष्ण आडवाणी
लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने शनिवार को बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष राजसिंह डूँगरपुर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्हें प्रथम श्रेणी क्रिकेटर के तौर पर अपने योगदान के लिए याद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ‘राजभाई’ का निधन भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा कि मैंने उनकी भतीजी जाह्नवी डूँगरपुर से आज सुबह बात की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

भाजपा के इस नेता ने कहा कि क्रिकेट के प्रति डूँगरपुर के जज्बे से सभी वाकिफ हैं। उन्हें हमेशा प्रथम श्रेणी खिलाड़ी के रूप में योगदान और सक्षम प्रशासक के रूप में योगदान के लिए याद किया जाएगा।