• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

आईपीएल रिटायर्ड लोगों का ठिकाना नहीं

आईपीएल साइमंड्स ललित मोदी
इंडियन प्रीमियर लीग के कमिश्नर ललित मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आईपीएल रिटायर्ड क्रिकेटरों का ठौर ठिकाना नहीं है।

मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़कर आईपीएल में खेलने की अटकलबाजियों के संदर्भ में 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' से कहा हमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे खिलाड़ियों की जरूरत है, ना कि रिटायर्ड खिलाड़ियों की।

सीए के महाप्रबंधक संचालन मिशेल ब्राउन ने कहा सीए साइमंड्स को आईपीएल में खेलने से नहीं रोक रही है, बल्कि हम तो चाहते हैं वे राष्ट्रीय टीम में हों।

गौरतलब है कि आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स ने साइमंड्स को पाँच करोड़ चालीस लाख रुपए में खरीदा था। ऑस्ट्रेलिया ने साइमंड्स को एक अहम टीम बैठक छोड़कर मछली मारने चले जाने के कारण उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सिरीज से टीम से निकाल दिया था। इस घटना के बाद अब उनके क्रिकेट को अलविदा कहकर आईपीएल में ही खेलने की खबरें आ रही हैं।