• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. आईपीएल के लिए क्लीन चिट थी:पीटरसन
Written By वार्ता

आईपीएल के लिए क्लीन चिट थी:पीटरसन

Kevin Peiterson defends playing in IPL,SA, He says that for sake of money he will not ruin his one day or Test career | आईपीएल के लिए क्लीन चिट थी:पीटरसन
चोट से जूझ रहे इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण में खेलने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि वह धन के मोहपाश में अपने वनडे या टेस्ट करियर को दाँव पर नहीं लगाएँगे।

पीटरसन ने 'डेली मेल' से कहा, मैं इंग्लैंड के लिए अपने 20-20 वनडे या टेस्ट करियर को दाँव पर नहीं लगाऊँगा। इंग्लैंड के लिए खेलना मेरी पहली प्राथमिकता है और मेरा ध्यान पूरी तरह इस पर केन्द्रित है। टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सर्वोपरि है और मेरा यह रुख कभी नहीं बदलेगा।'

उन्होंने कहा,'मैं पूरी तरह फिट होकर दक्षिण अफ्रीका गया था। वहाँ जाने से पहले लाबोरो में मेडिकल टीम ने मुझे क्लीन चिट दी थी। मैं वहाँ जाने के लिए बाध्य नहीं था।' मांसपेशियों की चोट से जूझ रहे 29 वर्षीय पीटरसन मौजूदा एशेज श्रृंखला के बाकी तीन मैचों में नहीं खेलेंगे।

पीटरसन ने इस बात का भी खंडन किया कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन पर नजर रखने के लिए एक मेडिकल टीम दक्षिण अफ्रीका भेजी थी। उन्होंने कहा,' मुझे इस चोट से पूरी तरह उबरने के लिए एक कार्यक्रम दिया गया था। मैंने पूरी तरह इस कार्यक्रम का पालन किया है और आगे भी करता रहूँगा क्योंकि मैं जानता हूँ कि इस बारे में मुझे अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।'