शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , मंगलवार, 6 मई 2008 (22:41 IST)

अंपायरों के एलीट पेनल में बदलाव होंगे

अंपायरों के एलीट पेनल में बदलाव होंगे -
बीसीसीआई ने उसकी अंपायर समिति के निदेशक एस. वेंकटराघवन को क्रिकेट बोर्ड के एलीट अंपायरों के प्रदर्शन की समीक्षा के बाद पेनल में बदलाव के अधिकार दिए हैं ताकि अच्छे अंपायरों की आईसीसी पेनल के लिए सिफारिश की जा सके।

समिति की बैठक कल मुंबई में हुई, जिसमें एलीट पेनल में 30 सर्वश्रेष्ठ अंपायरों को रखने का फैसला किया गया। इससे पहले मौजूदा अंपायरों के हर फैसले के वीडियो क्लीपिंग की समीक्षा की गई। समिति ने नए अंपायरों के चयन के लिए जुलाई में परीक्षा कराने का फैसला भी लिया।

हर राज्य चार उम्मीदवारों का प्रायोजन कर सकता है जिनमें से दो पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर होंगे जिन्होंने कम से कम 15 मैच खेले हों।

बीसीसीआई के संयुक्त सचिव एमपी पांडोव ने यहाँ आज जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। इसमें कहा गया जिन अंपायरों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया उन्हें महत्वपूर्ण मैच नहीं सौंपे जाएँगे।