• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: ढाका (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (11:59 IST)

550 विकेट लेने वाले कुंबले चौथे गेंदबाज

अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट 550 विकेट भारत
भारत के अनुभवी लेग स्पिनर अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले इतिहास के चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

कुंबले ने बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को समाप्त हुए दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में कुल पाँच विकेट झटके और अपनी विकेट संख्या 552 पहुँचा दी। उन्होंने अपने 115 वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की।

कुंबले से आगे अब ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैग्राथ (124 टेस्ट, 563 विकेट), श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (110 टेस्ट, 674 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (145 टेस्ट, 708 विकेट) है। इनमें से वॉर्न और मैग्राथ अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है।

भारत ने दूसरा टेस्ट एक पारी और 239 रन से जीता जो उसकी अब तक की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले 1997-98 में ऑस्ट्रेलिया को कोलकाता के ईडन गार्डन में एक पारी और 219 रन से हराया था। भारत की बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सर्वश्रेष्ठ जीत एक पारी और 140 रन की थी जो उसने 2004-05 में हासिल की थी।

भारत के क्रिकेट इतिहास में यह छठा मौका है, जब उसने किसी टीम को तीन दिन के अंदर हराया है। इससे पहले उसने वेस्टइंडीज, जिम्बॉब्वे, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से तीन दिन में टेस्ट जीते थे।

बांग्लादेश की टीम यह टेस्ट और श्रृंखला हार गई, लेकिन उसके उपकप्तान मोहम्मद अशरफुल ने 27 मिनट में अर्धशतक बनाकर 113 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछला 28 मिनट का रिकार्ड इंग्लैंड के जेटी ब्राउन ने 1894-95 में मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था।