Last Modified: पोर्ट ऑफ स्पेन ,
मंगलवार, 7 जून 2011 (16:53 IST)
जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया
पहले एकदिवसीय मैच में जीत दर्ज करके 1-0 से बढ़त बनाने वाली भारतीय टीम मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ कल यहां पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी।
सचिन तेंडुलकर और नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जैसे प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में सुरेश रैना की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को कल पहले वनडे मैच में चार विकेट से मात दी थी। टीम इंडिया अब अपनी कमियों को दूर करते हुए बढ़े मनोबल के साथ मैदान में उतरेगी।
वहीं दूसरी ओर कैरेबियाई टीम पहले मैच की हार का बदला लेने और श्रृंखला में बराबरी करने के लिए पूरा जोर लगाने का प्रयास करेगी। वेस्टइंडीज ने पहला वनडे मैच भले ही चार विकेट से गंवा दिया हो लेकिन इस मैच में उनके लिए कुछ सकारात्मक घटनाएं भी हुईं।
क्वींस पार्क ओवल की पिच धीमी थीं और अगर वेस्टइंडीज ने 250 से अधिक रन का स्कोर बनाया होता तो मैच की तस्वीर कुछ और हो सकती थी। उनकी ओर से रामनरेश सरवन (56) और मारलन सैमुअल्स (55) ने चौथे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की थी लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। (भाषा)