• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 7 मार्च 2013 (16:44 IST)

अपने खेल पर विश्वास, वापसी करूंगा-वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ के शेष दो टेस्ट मैचों के लिए भले ही टीम में जगह नहीं मिली हो, लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।

FILE

वीरेंद्र सहवाग को गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज़ के मोहाली और दिल्ली टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई। सहवाग ने अपने ट्वीटर पेज पर लिखा, 'मैं टीम में अपने स्थान के लिए मेहनत करता रहूंगा, मुझे अपने खेल पर विश्वास है और मुझे पूरा यकीन है कि मैं टीम में वापसी करूंगा।' सहवाग ने सीरीज़ के शेष दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम को शुभकामनाएं भी दीं।

सहवाग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में पूरी तरह विफल रहे थे। उन्होंने तीन पारियों में केवल 27 रन ही बनाए। भारतीय टीम सीरीज़ में 2-0 से आगे है। (एजेंसियां)