शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नॉटिंघम (भाषा) , शुक्रवार, 5 जून 2009 (20:50 IST)

सहवाग से मतभेद नहीं:धोनी

कप्तान महेंद्रसिंह धोनी
भारत में छपी कुछ रिपोर्टों से खफा भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी आज पूरी टीम के साथ मीडिया के सामने उपस्थित हुए और उन्होंने उपकप्तान वीरेंद्र सहवाग के साथ मतभेदों का पुरजोर शब्दों में खंडन किया।

धोनी को आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों को संबोधित करना था लेकिन वह पूरी टीम के साथ संवाददाता सम्मेलन में पहुँचे।

उन्होंने पूरी टीम की तरफ से बयान पढ़ा, जिसमें कहा गया कि टीम हमेशा की तरह एकजुट है। बयान पढ़ने के बाद वह चले गए।

उनका यह संक्षिप्त बयान भारत में छपी उन मीडिया रिपोर्टों को लेकर था जिसमें उनके और सहवाग के बीच कथित मतभेदों की बात की गई थी। उन्होंने इन रिपोर्टों को गलत बताया लेकिन किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

धोनी का कल सहवाग की चोट को लेकर दिया गया यह जवाब 'आपको उसके फिजियो से प्रेस विज्ञप्ति जारी करने के लिए कहना चाहिए', से मीडिया में इन दोनों के बीच मतभेद कयास लगे।

धोनी ने आज बयान में कहा कि यह संदेश भारत के लोगों और दुनिया भर में फैले भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए है और यह पूरी टीम का है। भारतीय मीडिया में मेरे और सहवाग के बीच मतभेद की हाल की रिपोर्ट गलत है और यह गैरजिम्मेदाराना मीडिया रिपोर्टिंग है।