• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. यूसुफ लंबी रेस का घोड़ा-अकरम
Written By भाषा

यूसुफ लंबी रेस का घोड़ा-अकरम

वसीम अकरम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़कर शानदार वापसी करने वाले सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है।

अकरम ने कहा यूसुफ ने वापसी करते हुए शानदार शतक जमाकर चयनकर्ताओं को दिखा दिया कि वे कितने महान खिलाड़ी हैं। ऐसे खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता।

उन्होंने कहा यूसुफ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो दुनिया की किसी भी टीम में शामिल किए जा सकते हैं। वह लंबी रेस का घोड़ा है।

पूर्व तेज गेंदबाज ने आईसीएल से नाता तोड़ने वाले क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध देने के पीसीबी के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने मोबाइल ईएसपीएन से कहा यह सकारात्मक कदम है। खिलाड़ियों को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से तीन साल तक बागी होने का कलंक झेलना पड़ा।

उन्होंने कहा अब आईसीएल से नाता तोड़ने के बाद वे टीम में वापसी के हकदार है। यदि वे अच्छा खेलते हैं तो पाकिस्तान को उनकी जरूरत है।