मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोलंबो , रविवार, 27 फ़रवरी 2011 (19:03 IST)

लंकाई प्रशंसकों ने भड़ास निकाली

विश्वकप 2011 श्रीलंका
पाकिस्तान के हाथों रोमांचक मैच में हार झेलनी वाली श्रीलंकाई टीम पर उनके प्रशंसकों ने जमकर भड़ास निकाली है।

‘डेली मिरर’ वेबसाइट पर एक पाठक अनिरूद्ध ने श्रीलंकाई टीम के बारे में लिखा, ‘जब आप खेल के बजाय विज्ञापन पर ध्यान देते हैं और जब आप देश के बजाय खुद के लिए खेलते हैं तो नतीजा ऐसा ही आता है।’

गौरतलब है कि श्रीलंका को कल विश्व कप ग्रुप 'ए' मुकाबले में 11 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

मीडिया कार्यकारी निलांता राजेन्द्र ने कल की हार के बारे में कहा, ‘श्रीलंकाई टीम ने हमें नीचा दिखाया। हम इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे और मुझे लगता है कि कुछ खिलाडी एकजुट होकर नहीं खेले।’ (भाषा