• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कोच्चि , रविवार, 10 अप्रैल 2011 (08:20 IST)

हमारा अनुभव काम आया-डिविलियर्स

रॉयल चैलेंजर्स
आक्रामक अर्धशतकीय पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को आईपीएल के पहले मैच में कोच्चि टस्कर्स केरल पर छह विकेट से जीत दिलाने वाले एबी डिविलियर्स ने कहा कि उनकी टीम का अनुभव आखिर में निर्णायक साबित हुआ।

डिविलियर्स ने मैच के बाद कहा कि मैच 18 ओवर तक बराबरी का था। हम अनुभव के दम पर जीतने में कामयाब रहे। मुझे खुशी है कि पहले ही मैच में टीम की जीत में योगदान दे सका। रॉयल चैलेंजर्स को आखिरी तीन ओवर में 33 रन चाहिए थे लेकिन उसने आठ गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। डिविलियर्स ने कहा कि हमारी शुरुआत खराब रही लेकिन आईपीएल के पहले मैच में ऐसा होता है।

आरसीबी के कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि विकेट बहुत अच्छा था और इससे काफी उछाल मिल रहा था। मुझे इस तरह की विकेट पर गेंदबाजी करना अच्छा लगता है।

वहीं कोच्चि टस्कर्स केरल के कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा कि पहला मैच होने के कारण खिलाड़ी दबाव नहीं झेल पाए। उन्होंने कहा कि हमारा स्कोर अच्छा था। हमने विकेट भी लिए लेकिन कुछ महँगे ओवरों के कारण दबाव में आ गए। (भाषा)