Last Modified: कराची (भाषा) ,
बुधवार, 6 अगस्त 2008 (18:52 IST)
स्वतंत्रता दिवस के बाद आए टास्क फोर्स
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड देश के स्वतंत्रता दिवस से पहले चैम्पियन्स ट्रॉफी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आ रही आईसीसी की टास्क फोर्स का स्वागत करने का इच्छुक नहीं है।
पीसीबी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि टास्क फोर्स अपने दौरे पर कब पाकिस्तान आ रही है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह दल 10 अगस्त को यहाँ पहुँचेगा और करीब 4 से 5 दिन तक रहेगा।
सूत्रों के अनुसार पीसीबी चाहता है कि यह टास्क फोर्स 14 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस के बाद आए, क्योंकि सभी सरकारी अधिकारी इस समारोह की तैयारियों में व्यस्त होंगे।
आईसीसी ने कहा था कि इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड इस टास्क फोर्स की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और इस रिपोर्ट के आधार पर ही वे अपनी टीम चैम्पियन्स ट्रॉफी में भाग लेने के लिए भेजेंगे।
यह टास्क फोर्स पाकिस्तान जाकर चैम्पियन्स ट्रॉफी के दौरान सुरक्षा संबंधी चिंताओं के बारे में सरकारी अधिकारियों से बातचीत करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगा।