चैनल-10 के स्टिंग ऑपरेशन में शुक्रवार रात गांगुली के 'रेस्टॉरेंट द फूड पैवेलियन ऑन पार्क स्ट्रीट' में पाँच जुलाई को डांसरों को नाचते हुए दिखाया गया, जो कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन है।
गांगुली ने कहा इसमें शर्मसार होने वाली कोई बात नहीं है। यह जीवन का हिस्सा है और मुझे इससे निपटना होगा। मैंने कानूनी सलाह ली है और पुलिस आयुक्त से बात कर जाँच करने को कहा है।