• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन (वार्ता) , सोमवार, 4 जून 2007 (06:29 IST)

सरे ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

सरे ने बनाया विश्व रिकॉर्ड -
सरे ने ओवल में ग्लूस्टरशायर के खिलाफ पचास ओवरों के एकदिवसीय मैच में रविवार को चार विकेट पर 496 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोर का नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लूस्टरशायर की टीम मात्र 239 रन पर सिमट गई और सरे ने मैच 257 रन से जीत लिया।

अली ब्राउन ने लिस्ट ए सीमित ओवर के मैच में मात्र 97 गेंदों पर 176 रन ठोंक दिए, जबकि रिकी क्लार्क ने सिर्फ 28 गेंदों पर ताबड़तोड़ 82 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले का सर्वोच्च स्कोर 9 विकेट पर 443 रन था, जो श्रीलंका ने पिछले साल हॉलैंड के खिलाफ बनाया था। सरे का इससे पहले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 438 रन था, जो उसने पाँच साल पहले ग्लेमॉर्गन के खिलाफ बनाया था। उस दौरान ब्राउन ने 268 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।

एक अन्य मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज मार्कस ट्रेस्कोथिक 43 गेंदों पर 58 रन बनाने के बावजूद अपनी टीम सॉमरसेट को ससेक्स के खिलाफ हार से नहीं बचा पाए। ससेक्स ने मैच 38 रन से जीत लिया।