• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

सचिन-सौरव को आराम देने की बात झूठी

सचिन-सौरव को आराम देने की बात झूठी -
अपनी खरी बातों के लिए मशूहर पूर्व कप्तान कपिदेव ने कहा कि सचिन तेंडुलकर और सौरव गांगुली को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम से हटाया गया है। उन्हें विश्राम देने की बात कहकर इसे छिपाया जा रहा है।

जोनल क्रिकेट अकादमी शिविर के लिए आए कपिल ने संवाददाताओं से कहा अलग-अलग क्रिकेटरों के लिए नियम अलग-अलग नहीं हो सकते, सभी बराबर हैं। किसी के साथ अलग ढंग व्यवहार कैसे किया जा सकता है।

मई में बांग्लादेश में शुरू हो रही एकदिवसीय श्रृंखला के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को विश्राम देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आधा उपाय नहीं होता है। या तो आप उन्हें टीम में लीजिए या फिर बाहर कर दीजिए। पिछले छह माह के दौरान उन्होंने इतनी क्रिकेट नहीं खेली है कि उन्हें आराम करने की जरूरत पड़े।

भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे के बारे में कपिल ने कहा विश्व कप के बाद टीम का आत्मविश्वास गिरा हुआ है। दोबारा चमकने के लिए उसे एक अच्छी श्रृंखला की जरूरत है। साथ ही टीम को सुधार करने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि इस तरह का शर्मनाक प्रदर्शन दोबारा न होने पाए।