मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रवि बोपारा के पिछले कुछ दिनों के दौरान क्रिकेट के सभी स्वरूपों में बेहतरीन बल्लेबाज प्रदर्शन से प्रभावित होकर उनकी प्रशंसा करते हुए उन्हें विशेष प्रतिभा का धनी बताया है।
बोपारा के लिए यह तारीफ इसलिए भी और मायने रखती है, क्योंकि यह ऐसे महान खिलाड़ी ने की है जिसे वे बचपन से अपना आदर्श मानते थे।
तेंडुलकर ने गुरुवार को एक पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा कि चेम्सफोर्ड में खेलने के दौरान मेरी बोपारा के साथ बातचीत हुई थी। उन्होंने बोपारा को सलाह दी कि वे अपने खेल में कोई बदलाव न करते हुए अपने पुराने अंदाज में खेलने के तरीके को जारी रखते हुए किसी बाहरी कारणों से प्रभावित न हों।
सचिन ने कहा किसी भी व्यक्ति का ध्यान तभी भटकता है, जब वह अपने ध्यान को भटकने देता है। यह तो अपने हाथ में है। निश्चित रूप से बोपारा में एक गजब की प्रतिभा है।
इस बीच इंग्लैंड टीम के कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के मिले मौके के कारण बोपारा के बल्लेबाजी प्रदर्शन में बहुत सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल में खेलकर लौटने पर उन्होंने अच्छा फॉर्म हासिल कर लिया है। इंग्लैंड के वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में बोपारा ने लगातार तीन शतक लगाए थे।