• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

श्रीलंका के खिलाफ भारत की राह मुश्किल

श्रीलंका
न्यूजीलैंड के हाथों शुरुआती मैच में करारी शिकस्त के बाद चोटों से परेशान भारत को अगर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो सोमवार को यहाँ श्रीलंका के खिलाफ अपने खेल में सुधार करते हुए जीत दर्ज करनी होगी।

भारत को बल्लेबाजी क्रम के ध्वस्त होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ 200 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा और टीम रणगिरी स्टेडियम की ट्रेनिंग सुविधाओं से भी नाराज है और कथित तौर पर बीसीसीआई को पत्र लिखकर इस तरह के व्यस्त कार्यक्रम पर रोक लगाने को कहा गया है।

चोटों ने टीम का संतुलन बिगाड़ दिया है और घुटने की चोट से उबर रहे ईशांत शर्मा के कवर के तौर पर मुनाफ पटेल को बुलाया गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 88 रन पर ढेर होने के बाद भारत को काफी सवालों के हल ढूँढ़ने होंगे। सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर और हरभजनसिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजी क्रम उतना मजबूत नजर नहीं आता।

बुरे दौर से गुजर रहे युवराजसिंह की विफलता ने टीम की परेशानी और बढ़ा दी है और वे अब तक श्रीलंका दौरे पर अपनी छाप छोड़ने में विफल रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

चोटिल तेज गेंदबाज जहीर खान की अनुपस्थिति में प्रवीण कुमार और आशीष नेहरा ने प्रभावी प्रदर्शन किया है, लेकिन बीच के ओवरों में उन्हें अन्य गेंदबाजों से मदद नहीं मिल रही।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पहले 10 ओवर में रोस टेलर की टीम का स्कोर तीन विकेट पर 28 रन कर दिया था, लेकिन इसके बाद बीच के ओवरों में ढीली गेंदबाजी के कारण टीम को 289 रन के लक्ष्य का पीछा करना पड़ा। हरभजनसिंह की गैर मौजूदगी में स्पिन विभाग प्रभावी नजर नहीं आता। प्रज्ञाना ओज्ञा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की फार्म को दोहराने में विफल रहे।

आलराउंडर रविंद्र जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम रहे जिससे धोनी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की और न्यूजीलैंड को कड़े मुकाबले में हराया।

लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी में सुधार की गुंजाइश है।

पिच के अनियमित उछाल ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया और अगर सलामी बल्लेबाज उपुल तरंगा धैर्यपूण पारी नहीं खेलते तो न्यूजीलैंड की टीम एक और उलटफेर करने में सफल हो सकती थी।

हालाँकि श्रीलंका के बल्लेबाज बार-बार घुटने टेकने वालों में से नहीं हैं और भारतीय गेंदबाजों को तिलकरत्ने दिलशान, संगकारा, महेला जयवर्धने और तरंगा जैसे बल्लेबाजों को रोकने में परेशानी हो सकती है।

टॉस भी काफी अहम साबित होगा क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों शिकायत कर चुकी हैं कि फ्लडलाइट अधिक प्रभावी नहीं हैं।

टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, युवराजसिंह, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, आर. अश्विन, प्रवीण कुमार, ईशांत शर्मा, अभिमन्यु मिथुन, अशीष नेहरा, प्रज्ञान ओझा, सौरभ तिवारी और मुनाफ पटेल।

श्रीलंका : कुमार संगकारा (कप्तान), महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान, दिलहारा फर्नांडो, रंगना हेराथ, सूरज रणदीव, चामरा कपुगेदारा, नुवान कुलशेखरा, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, अजंता मेंडिस, तिषारा परेरा, तिलन समरवीरा, चामरा सिल्वा और उपुल थरंगा। (भाषा)