• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लीड्स, इंग्लैंड (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (12:17 IST)

शतक और रिकॉर्ड जीत से खुश हुए वॉन

शतक और रिकॉर्ड जीत से खुश हुए वॉन -
इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन मंगलवार को बहुत खुश हैं। वह आखिर खुश क्यों न हों। 18 महीनों में अपने पहले टेस्ट मैच में उन्होंने न केवल शतक बनाया, बल्कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक पारी और 283 रन की रिकॉर्ड जीत भी हासिल की।

वॉन घुटने की चोट के कारण दिसम्बर 2005 से कोई टेस्ट नहीं खेले थे लेकिन हेडिंग्ले में सोमवार को समाप्त हुये दूसरे टेस्ट में उन्होंने अपनी टीम के सात विकेट पर 570 रन पारी घोषित के स्कोर में 103 रन बनाए और फिर अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करते हुए वेस्ट इंडीज को दोनों पारियों में 146 और 141 पर लुढ़का दिया।

वॉन ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमारे लिए यह शानदार सप्ताह रहा है और मैं इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकता1 मुझे खुशी है कि हम श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गए हैं।

वॉन ने कहा कि इस मैच में भी जब वर्षा के कारण बाधा पड़ी तो एक बार हमें लगा कि कहीं यहाँ लॉर्ड्स जैसा हाल न हो जाए, लेकिन परिस्थितियाँ ठीक हुई और अंतिम परिणाम हमारे अनुकूल रहा।

इंग्लिश कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने काफी स्तरीय क्रिकेट खेली और पूरे मैच में हमने निर्ममता के साथ खेलते हुए वेस्टइंडीज को कोई मौका नहीं दिया। वॉन ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में अपने प्रतिद्वंद्वियों की कमियाँ गिनाने के बजाए अपनी टीम की सफलता पर ज्यादा ध्यान दिया।

वान ने खासतौर पर अपने पूर्व यॉर्कशायर टीम साथी रयान साइडबाटम की सराहना की। बाँए हाथ के तेज गेंदबाज साइडबाटम ने स्विंग गेंदबाजी का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए मैच में कुल 86 रन पर आठ विकेट झटके।

कप्तान ने कहा कि रयान पहली गेंद से ही प्रभावशाली रहे। वह जब यॉर्कशायर में थे, तब गेंद को इतना स्विंग नहीं कराते थे। मुझे नहीं पता कि नॉटिंघमशायर में आने के बाद उनमें क्या परिवर्तन आया है। साइडबाटम 2004 में नाटिंघमशायर के साथ जुड़े थे।

दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 7 जून को ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में शुरु होगा।