सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

वॉ ने फिर की लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग

वॉ ने फिर की लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग -
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीव वॉ ने दोहराया है कि मैच फिक्सिंग के आरोपी खिलाड़ियों को खुद अपने आप को बेकसूर साबित करने के लिए लाई डिटेक्टर टेस्ट से गुजरना चाहिए।

वॉ ने कहा कि उन्हें लंदन में कार्यवाही के बारे में पूरी जानकारी नहीं है लेकिन पोलीग्राफ या लाई डिटेक्टर टेस्ट खिलाड़ियों को बेकसूर साबित करने में मददगार साबित हो सकता है।

उन्होंने ‘हेराल्ड सन’ से कहा मुझे नहीं पता कि लंदन में क्या हो रहा है। मैंने बस कुछ रिपोर्ट सुनी है लेकिन पोलीग्राफ टेस्ट इसमें कारगर साबित हो सकता है।

इससे पहले जुलाई में भी उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों को खुद लाई डिटेक्टर टेस्ट का सामना करना चाहिए ताकि वे साबित कर सकें कि भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं। (भाषा)