रज्जाक को गेंदबाजी की अनुमति
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज अब्दुर रज्जाक को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने की अनुमति मिल गई है और संदिग्ध एक्शन के कारण उन पर लगा प्रतिबंध समाप्त हो गया है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच नवंबर में घरेलू टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रज्जाक को निलंबित कर दिया था।बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि वे 23 फरवरी को कैनबरा के ऑस्ट्रेलियाई इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में एक्शन के पुन: आकलन के लिए गए थे और उन्हें गेंदबाजी की स्वीकृति मिल गई है।बोर्ड ने कहा कि आईसीसी ने बीसीबी को सूचना दी कि रज्जाक की गेंदबाजी तकनीक उस स्तर तक बदल दी गई है, जिससे स्टाक गेंद और तेज गेंद दोनों को फेंकते समय उनकी कोहनी निर्धारित 15 डिग्री से अधिक नहीं मुड़ती है और उनका एक्शन अब वैध है।