• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By ND
Last Modified: सिडनी , गुरुवार, 13 दिसंबर 2007 (10:34 IST)

मैथ्यू हेडन का खेलना संदिग्ध

मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच शुक्रवार को एडीलेड में खेला जाएगा। इसमें मेजबान टीम के ओपनर मैथ्यू हेडन और हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स का खेलना संदिग्ध है।

हेडन घुटने की चोट की वजह से पर्थ में न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-20 मैच में नहीं खेल सके थे। इस मुकाबले में नाबाद 85 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच बने साइमंड्स की टखने की चोट गहरा गई है।

ये दोनों ही खिलाडी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ एडीलेड पहुँचे, लेकिन मैच में उन्हें उतारने के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है।

भारत के खिलाफ इसी माह शुरू होने वाली चार टेस्टों की श्रृंखला को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया कोई जोखिम उठाना नहीं चाहता।