शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

मुंबई टेस्ट : सचिन तेंदुलकर नाबाद, कल भी खेलेंगे

मुंबई टेस्ट : सचिन तेंदुलकर नाबाद, कल भी खेलेंगे -
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज शुरू हुए मुंबई टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में भले ही 182 रनों पर पैवेलियन लौट गई हो, लेकिन इस बात से अधिक महत्वपूर्ण सचिन तेंदुलकर की पारी रही। सचिन अपने करियर के 200वें और अंतिम टेस्ट में जब खेलने उतरे तो स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों की सांसे थम गईं।

सचिन ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पारी में 38 रन बना लिए हैं और कल जब वे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे तो यह ऐतिहासिक पल होगा।

टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 182 रनों पर आउट करने के साथ पहे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए थे। सचिन 38 और चेतेश्वर पुजारा 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

भारतीय सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अपने विदाई टेस्ट में खेल रहे सचिन तेंदुलकर क्रीज़ पर आए। मैदानी अंपायर और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने सचिन का अभिवादन किया। सचिन इस टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

सचिन की पारी की झलकियां :


1. सचिन ने पहली गेंद का सामना करते हुए उसे फॉर्वर्ड शॉट लेग की तरफ खेला।
2. शिलिंगफॅर्ड द्वारा किए गए पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर सचिन ने अपना पहला रन बनाया।
3. शिलिंगफॅर्ड के ही अगले ओवर में सचिन ने अपनी पारी का पहला चौका लगाया।
4. इसी ओवर की अंतिम गेंद पर सचिन ने एक और चौका जड़ा।
5. 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर सचिन ने गेब्रियल को बेहतरीन कवर ड्राइव लगाकर चार रन हासिल किए।
6. सचिन अपने 16 रन के निजी स्कोर तक तीन चौके लगा चुके हैं।
7. सचिन के लिए वेस्टइंडीज़ के कप्तान ने फी‍ल्डिंग में बदलाव किया।
8. सचिन वेस्टइंडीज के स्पिनर शिलिंगफोर्ड को विश्वास के साथ खेल रहे हैं।
9. सचिन ने पुजारा के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी पूरी की।
10. पारी के 26वें ओवर में सचिन ने अपने 25 रन 41 गेंदों का सामना करते हुए पूरे किए।
11. पारी के 27वें ओवर की चौथी गेंद पर सैम्युअल्स को सचिन ने चौका जमाया। सचिन का यह पांचवां चौका।
12. डेरैन सैमी ने गेंद संभाली, लेकिन सचिन ने उनका स्वागत चौके से किया। पारी के 31वें ओवर की पहली बॉल पर सचिन ने चौका जमाया। सचिन की पारी का यह छठा चौका।
13. सचिन ने अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करते हुए पूरी सावधानी बरती।
14. पहले दिन का खेल खत्म होने तक सचिन 38 रनों पर नाबाद।

FILE

आज से शुरू हुए सचिन तेंदुलकर के विदाई टेस्ट में आज सुबह भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस तो जीत लिया, लेकिन पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की पूरी टीम को दूसरे सत्र के खेल में ही केवल 182 रनों पर आउट कर दिया।

भारतीय गेंदबाजों ने आज कमाल का प्रदर्शन किया और दूसरे सत्र के खेल में ही वेस्टइंडीज की टीम को 182 रनों पर ढेर कर दिया। एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4 था, लेकिन लंच के बाद के खेल में पूरी टीम 182 रनों पर आउट हो गई।

प्रज्ञान ओझा 40 रन देकर पांच विकेट लिए। आर अश्विन ने 45 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया। शमी और भुवनेश्वर को एक-एक विकेट मिला।

वेस्टइंडीज की पारी और मैच विवरण। अगले पन्ने पर।


मुंबई टेस्ट का स्कोरकार्ड



धोनी ने पिच की तासीर को देखते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारत के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए खेल के दूसरे सत्र में ही मेहमान टीम को पैवेलियन लौटा दिया।

जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत दी और पहले 6 ओवरों में 37 रन जोड़ दिए। दोनों बल्लेबाजों ने विश्वास के साथ पारी को आगे बढ़ाया। भारतीय पारी के 50 रन 10वें ओवर में ही पूरे हो गए।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को लगातार नसीहत दे रहे शिखर धवन शिलिंगफोर्ड की गेंद पर एक गलती कर बैठे। धवन शिलिंगफॅर्ड की गेंद पर स्पिन के खिलाफ स्वीप करना चाहते थे और स्क्वेयर लेग पर चंद्रपॉल को कैच दे बैठे। उन्होंने 33 रन बनाए।

इसके बाद मुरली विजय भी आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद अपना 200वां टेस्ट खेल रहे सचिन क्रीज़ पर आए

वेस्टइंडीज की पारी के मुख्य बिंदु

* टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज़ टीम के सलामी बल्लेबाजों ने गेंदबाजी के लिए मददगार विकेट पर पहले 5 ओवर तक तो अपने विकेट बचाए रखे, लेकिन पारी के 6वें ओवर में मोहम्मद शमी ने क्रिस गेल को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलवाई।

गेल ने 11 रन बनाए और वे शमी की गेंद पर गली में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। जैसे ही शमी ने गेल को आउट किया, सचिन तेंदुलकर खूशी से उछल गए और शमी के पास पहुंचे।

इसके बाद आर अश्विन ने डेरैन ब्रावो को आउट करके भारत को दूसरी कामयाबी दिलवाई। ब्रावो अच्छा खेल रहे थे, लेकिन अश्विन ने उन्हें पारी के 25वें ओवर में लंच से पहले पैवेलियन लौटा दिया। भारत को यह सफलता लंच से कुछ देर पहले मिली। ब्रावो ने 5 चौके और 1 छक्के के साथ 29 रन बनाए।

लंच तक के खेल में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 93 रन बना लिए थे। किरोन पॉवेल 45 रन बनाकर क्रीज़ पर थे।

लंच के बाद बाद पॉवेल अपने खाते में केवल 3 रन और जोड़े और वे प्रज्ञान ओझा की गेंद पर आउट हो गए। पॉवेल 48 रन बनाकर शिखर धवन को कैच थमा बैठे। इसके बाद वेस्टइंडीज की पारी के 100 रन पूरे हुए।

प्रज्ञान ओझा ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मार्लोन सैम्युअल्स को 19 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया। अपने करियर का 150 वां टेस्ट खेल रहे शिवनारायण चंद्रपॉल ने एक छोर मजबूती से थामे रखा था, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने उन्हें पहली स्लिप में अश्विन के हाथों कैच करवा दिया। चंद्रपॉल ने 25 रन बनाए।

इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और किसी भी बल्लेबाज ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी नहीं की

सचिन के विदाई टेस्ट के गवाह बनने कई जानमाने लोग वानखेड़ स्टेडियम पहुंचे।


* सचिन का अंतिम मैच देखने आमिर खान भी स्टेडियम पहुंचे।
* पत्नी अंजलि ने कहा- गुडलक सचिन।
* सचिन का पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद।
सचिन की माता जी रजनी तेंदुलकर भी स्टेडियम में मौजूद।
* बीमार चल रहीं सचिन की माता जी रजनी तेंदुलकर इससे पहले सचिन को खेलते देखने के लिए कभी स्टेडियम नहीं गई। वे कभी उनका लाइव मैच भी नहीं देखती है क्योंकि इससे उनका तनाव होता है तो वे मैच के हाइलाइट्स देखती हैं।

*वर्षों पहले एक समाचार पत्र को दिए एक दुर्लभ साक्षात्कार में रजनी तेंदुलकर ने कहा था कि वो स्टेडियम जाकर मैच नहीं देखती क्योंकि इससे उन्हें मैच के 'नतीजे का तनाव होता है।'
* सचिन की मां की इच्छा थी कि वो स्टेडियम जाकर सचिन के आखिरी मैच की साक्षी बनें।

* स्टेडियम के बाहर सचिन के विशालकाय कटआउट लगे हैं। स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में देश-विदेश से आए सचिन के प्रशंसक मौजूद