Last Modified: इंदौर ,
सोमवार, 28 दिसंबर 2009 (09:41 IST)
मध्यप्रदेश मजबूत स्थिति में
मध्यप्रदेश और हैदराबाद के बीच यहाँ खेले जा रहे कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के चार दिवसीय नॉकआउट मैच के दूसरे दिन मध्यप्रदेश ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
स्थानीय उषा राजे स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने अपने कल के स्कोर 6 विकेट पर 108 रनों से आगे खेलना प्रारंभ किया और उसकी पूरी टीम 184 रनों पर पैवेलियन लौट गई। सत्यम चौधरी ने सर्वाधिक 46 रनों का योगदान दिया।
हैदराबाद की और से गैदबाज पी. के नायडू ने चार विकेट हासिल किए। हैदराबाद ने पहली पारी में 133 रन बनाए थे। इस तरह मध्यप्रदेश को पहली पारी में 51 रनों की बढ़त प्राप्त हो गई।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम दूसरी पारी में भी मध्यप्रदेश के गेंदबाजों का मुकाबला नहीं कर पाई और पूरी टीम 152 रनों पर पैवेलियन लौट गई। कप्तान आशीष रेड्डी ने सबसे अधिक 35 रनों का योगदान दिया। मध्यप्रदेश के गेंद बाज निखिल सावके ने छह विकेट हासिल किए।
इसके बाद 101 रनों के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यप्रदेश की टीम ने अभी कोई रन नहीं बनाया है और उसके सभी विकेट शेष हैं। (वार्ता)