शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , बुधवार, 27 अप्रैल 2011 (19:20 IST)

ब्रॉड, पीटरसन और कॉलिंगवुड को मिलेगा भुगतान

आईपीएल
इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड, केविन पीटरसन और पॉल कॉलिंगवुड भले ही चोटिल होने के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाये हों लेकिन इससे उन्हें वित्तीय नुकसान नहीं होगा क्योंकि बीमा कंपनियां उनका भुगतान करेंगी।

अगर वे आईपीएल से पहले चोटों की समस्याओं से उबर नहीं पाते तो बीमा कंपनियां इन तीनों को कुल मिलाकर 13 लाख डॉलर की राशि देंगी।

‘डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल की बीमा राशि की शर्त के मुताबिक उनके पूरे वेतन का 50 से 100 प्रतिशत भुगतान किया जाएगा।

कॉलिंगवुड के घुटने के ऑपरेशन से उनका अगले छह हफ्ते तक खेलना नामुमकिन है, जिससे उनके पास टूर्नामेंट से बाहर बैठने के अलावा कोई विकल्प नहीं था और बीमा कंपनियां राजस्थान रॉयल्स के साथ उनके 2 लाख 50 हजार डॉलर के अनुबंध को कवर करेगी।

हालांकि यह पूरी राशि का बीमा नहीं होगा। पीटरसन को डेक्कन चार्जर्स ने 6 लाख 50 हजार और ब्रॉड को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 लाख डॉलर में खरीदा था। (भाषा)