• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. बीसीसीआई ने डूँगरपुर को श्रद्धांजलि दी
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई (भाषा) , शनिवार, 12 सितम्बर 2009 (21:51 IST)

बीसीसीआई ने डूँगरपुर को श्रद्धांजलि दी

राजसिंह डूँगरपुर
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को यहाँ पूर्व अध्यक्ष राजसिंह डूँगरपुर के निधन पर श्रद्धांजलि दी।

बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा कि हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में डूँगरपुर के तीस साल से ज्यादा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

अपने श्रद्धांजलि संदेश में उन्होंने कहा कि राजभाई ने प्रशासनिक के तौर पर तीन दशक से ज्यादा भारतीय क्रिकेट की सेवा की है और उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा, खासकर बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में।