• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

पाक से माफी माँगें ब्राड: आलम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच इंतिखाब आलम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा कि वह मैच रैफरी क्रिस ब्राड से कहे कि वे लाहौर में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकी हमले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी आलोचना करने के लिए पाकिस्तान से माफी माँगें।

आलम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट की तरह ही ब्राड के बयान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ब्राड का बयान झूठ का पुलिंदा और पाकिस्तान की बेइज्जती करने वाला है।

आलम ने कहा कि कैसे वे इस तरह का बयान दे सकते हैं जबकि छह पुलिसकर्मी भी उनको बचाने के प्रयास में इस आतंकवादी हमले में मारे गए।

उन्होंने कहा कि ब्राड के बयान से मैं काफी दुःखी हूँ। यह बयान ऐसे समय में आया, जब पाकिस्तान क्रिकेट को समर्थन की जरूरत थी। ब्राड को ऑस्ट्रेलियाई अम्पायर साइमन टफेल से सबक लेना चाहिए जो हमले में फँस जाने के बावजूद यह कह रहे हैं कि स्थिति ठीक होने के बाद फिर पाकिस्तान जा सकते हैं।