Last Modified: मेलबोर्न (भाषा) ,
रविवार, 3 जून 2007 (02:31 IST)
नियमों का पालन करते हैं 'गिल'
विश्व कप फाइनल में दस्ताने में स्क्वॉश की गेंद लगाकर खेलने की एडम गिलक्रिस्ट की रणनीति का बचाव करते हुए क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने टीम के उपकप्तान को उधा सिद्घांतवादी व्यक्ति बताते हुए कहा कि वे सभी नियमों का पालन करते हैं।
इससे पहले श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने गिलक्रिस्ट की रणनीति को अनैतिक करार दिया था।
सीए के प्रवक्ता पीटर यंग ने यह स्वीकार करने से इंकार कर दिया कि दस्ताने में स्क्वॉश की गेंद का इस्तेमाल कर गिलक्रिस्ट ने अनुचित लाभ उठाया है। विश्व कप फाइनल में उन्होंने 149 रन की आक्रामक पारी खेली थी।
यंग ने कहा यहाँ छोटी-सी बात को बहुत अधिक तूल दिया जा रहा है। 'द एज' ने उनके हवाले से लिखा है वह (गिलक्रिस्ट) सभी नियमों को मानते हैं। गिलक्रिस्ट जैसे ऊँची नैतिकता वाले व्यक्ति बहुत कम मिलते है।
इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट के सचिव कंगादरन माथीवानन ने कहा था हमारा मानना है कि अनुचित फायदे के लिए गिलक्रिस्ट का स्क्वाश की गेंद का इस्तेमाल करना अनैतिक है।
उन्होंने कहा था कि श्रीलंका इस मामले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में उठाने पर विचार कर रहा है।