Last Modified: मुंबई (भाषा) ,
मंगलवार, 4 मार्च 2008 (21:38 IST)
ताकत के रूप में उभर रहा है भारत
पूर्व क्रिकेटरों ने ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला में भारतीय जीत को सर्वश्रेष्ठ प्रयास करार देते हुए कहा कि इससे साबित हो गया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है।
इस शानदार प्रयास के लिए टीम की तारीफ करते हुए मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि भारत तेजी से विश्व चैम्पियन और अपने बीच के अंतर को पाट रहा है।
विश्व कप 1983 में भारत की जीत के संदर्भ में उन्होंने कहा 23 बरस के अंतराल के बाद यह बेहतरीन और ऐतिहासिक जीत है। उन्होंने कहा- पिछले एक दशक से विश्व की नंबर एक टीम को हराना दिखाता है कि भारत तेजी से ऊपर जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया तथा अपने बीच के अंतर को पाट रहा है।
पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि विश्व चैम्पियन को उसी की मांद में हराना भारत की युवा टीम का बेहतरीन प्रयास है। उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि यह अविश्वसनीय है। हमने उन्हें लगातार दूसरी बार हराया और यह एक उपलब्धि है। हमने उन्हें खेल के हर विभाग में पछाड़ दिया।
एक अन्य पूर्व टेस्ट क्रिकेटर अब्बास अली बेग ने इस जीत को भारत का शानदार काम करार देते हुए इसका पूरा श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया। उन्होंने कहा - यह शानदार टीम प्रयास था। लेकिन मैं सबसे अधिक श्रेय कप्तान को देता हूँ जो बेहतरीन साहसी और रणनीति बनाने में सर्वश्रेष्ठ थे।
बेग ने कहा - युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी कीमत साबित की। वे उम्मीदों पर खरे उतरे और चयनकर्ताओं तथा अपने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया। बेग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने इस जीत को भारत की पाँच सर्वश्रेष्ठ जीतों में शुमार किया।
इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा- यह निश्चित रूप से भारत की पाँच सर्वश्रेष्ठ जीतों में से एक है। शेर दहाड़े और उन्होंने अपने आगमन की घोषणा की। भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है।