डेक्कन अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रतिबद्ध:आरपी
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले टूर्नामेंट में डेक्कन चार्जर्स की टीम भले ही अंतिम स्थान पर रही हो लेकिन तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा कि उनकी टीम आगामी सत्र में गलतियों में सुधार करके बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है।टीम में एडम गिलक्रिस्ट, एंड्रयू साइमंड्स और स्कॉट स्टायरिस जैसे बड़े नामों की मौजूदगी के बावजूद डेक्कन चार्जर्स की टीम आईपीएल के पहले ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में आठ टीमों में अंतिम स्थान पर रही थी। हालाँकि कुछ नए खिलाड़ियों के साथ अनुबंध के बाद टीम इस साल अपनी क्षमता दिखाने के लिए प्रतिबद्ध है। आरपी सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने लिए रणनीति तैयार कर ली है।भारतीय टीम से बाहर इस तेज गेंदबाज ने कहा कि हमें इस सत्र से काफी अच्छी उम्मीदें हैं। हम पिछले साल की समस्याओं में सुधार करेंगे और इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि निजी तौर पर मैंने अपने लिए रणनीति तैयार की है। मुझे उम्मीद है कि हाल में मैंने जो मैच खेले मुझे उनका फायदा मिलेगा। लेकिन टीम प्रबंधन और सहायक स्टाफ जो फैसला करेगा हम उसे मानेंगे। आरपी ने उम्मीद जताई कि प्रबंधन ने जिन नए खिलाड़ियों के साथ अनुबंध किया है वे टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे।चार्जर्स ने तीन विदेशी खिलाड़ियों रेयान हैरिस, फिडेल एडवर्ड्स और ड्वेन स्मिथ और पाँच भारतीय खिलाड़ियों अभिनव कुमार, टी सुमन, एसएम शोएब, जसकरणदीप सिंह और एचएस बंसल के साथ 10 अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र के लिए अनुबंध किया है।आरपी ने मौजूदा फॉर्म में महेंद्रसिंह धोनी की अगुआई वाली टीम को सर्वश्रेष्ठ करार दिया। उत्तरप्रदेश के इस गेंदबाज ने कहा कि मौजूदा फॉर्म के लिहाज से यह सर्वश्रेष्ठ टीम है, लेकिन भविष्य में यह और बेहतर हो सकती है। फिलहाल खिलाड़ी बेजोड़ फॉर्म में हैं।