• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: लंदन (भाषा) , रविवार, 3 जून 2007 (12:05 IST)

चैंपियन्स ट्रॉफी के बहिष्कार की योजना

आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स संघ
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स संघ (फिका) अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के बहिष्कार की योजना बना रहा है।

खिलाड़ी खेल प्रशासकों का महत्वपूर्ण फैसले लेते समय 'राजनीतिक आधार पर मतदान' करने के खिलाफ हैं, जिसके कारण वह आईसीसी के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के बहिष्कार के बारे में सोच रहे हैं।

'द टाइम्स' के अनुसार फिका के मुख्य कार्यकारी रिचर्ड बेवन ने कहा कि हड़ताल बहुत कड़ा शब्द होगा। हम सितंबर में होने वाले पहले ट्वंटी-20 विश्व कप के व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं। यदि हमें इसमें बदलाव के संकेत नहीं मिलते हैं तो खिलाड़ी अगली चैंपियन्स ट्रॉफी से हट सकते हैं।

यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिससे खिलाड़ी बहुत खुश नहीं हैं। अगले साल चैंपियन्स ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी।

बेवन ने कहा कि खिलाड़ी आईसीसी की निर्णय प्रक्रिया को चिंतित है। उन्होंने कहा कि हम इस बात से नाखुश हैं कि टेस्ट खेलने वाले दस देशों कुछ मसलों पर राजनीतिक आधार पर मतदान करते हैं। इनमें सोन के उत्तराधिकारी का मामला भी शामिल है।

बेवन ने कहा वे ऐसे व्यावसायिक और क्रिकेटिया फैसले लेते हैं, जिनका अक्सर एक दूसरे से तारतम्य ही नहीं होता। एक अधिक निष्पक्ष प्रशासन की जरूरत है।

फिका प्रतिनिधि बेवन ऑस्ट्रेलिया के टिम मे और दक्षिण अफ्रीका के टोनी आयरिश इस सप्ताह के आखिर में दुबई में आईसीसी कार्यकारियों से मुलाकात करेंगे, ताकि यह पता लगाया जा सके कि निर्णय लेने की अपनी प्रक्रिया में सुधार के लिए आईसीसी ने क्या कदम उठाए हैं।
पर्सी सोन के कल निधन के कारण फिलहाल आईसीसी का कोई अध्यक्ष नहीं है।