Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
रविवार, 3 जून 2007 (02:39 IST)
गिलक्रिस्ट को एमसीसी की क्लीन चिट
क्रिकेट नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने स्क्वॉश गेंद मामले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को क्लीन चिट दी है।
एमसीसी के अनुसार गिलक्रिस्ट ने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया और न ही क्रिकेट की भावना को धक्का पहुँचाया।
एमसीसी के कानून विभाग के प्रबंधक फ्रेजर स्टीवर्ट ने ई-मेल साक्षात्कार में कहा कि गिलक्रिस्ट ने ग्रिप बदलने के लिए अपने दस्ताने में स्क्वॉश गेंद का इस्तेमाल किया। नियम 3.6 (सी) के तहत वह ऐसा करने के पूरे हकदार हैं। इसे गलत नहीं माना जाना चाहिए।
गिलक्रिस्ट ने वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ अपनी 149 रन की पारी के दौरान अपने दस्ताने में स्क्वॉश गेंद का इस्तेमाल किया था।
श्रीलंका क्रिकेट ने बाद में इसे अनैतिक करार दिया और कहा कि वह इस मामले को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में उठा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के इस धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज ने असल में नियमों की कमजोरी का फायदा भी उठाया क्योंकि क्रिकेट के नियम केवल बाहरी सुरक्षा उपकरणों से संबंधित है।