क्लार्क के शतक से ऑस्ट्रेलिया जीता
माइकल क्लार्क के कप्तान के रूप में पहले मैच में ही शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने आज यहाँ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश पर 60 रन से जीत दर्ज की।पिछले महीने रिकी पोंटिंग की जगह कप्तानी संभालने के बाद पहली बार किसी श्रृंखला में टीम की अगुआई कर रहे क्लार्क ने 101 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांग्लादेश की अनुशासित स्पिन गेंदबाजी से उबरते हुए सात विकेट पर 270 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम पाँच विकेट पर 210 रन ही बना सकी, उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज तमिम इकबाल ने 62 और कप्तान शकिबुल हसन ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। बांग्लादेशी कप्तान ने इस तरह वनडे में 3000 रन भी पूरे किए।शुरू से ही लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम यह लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएगी। उसकी तरफ से मुश्फिकर रहीम ने नाबाद 44 और मोहम्मद महमूदुल्लाह ने नाबाद 28 रन बनाए। तीन मैचों की श्रृंखला में बांग्लादेश की टीम 0-1 से पिछड़ रही है। दूसरा वनडे 11 अप्रैल और तीसरा वनडे 13 अप्रैल को ढाँका में ही होगा।विश्वकप क्वार्टर फाइनल में भारत के हाथों शिकस्त झेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक समय 30 ओवर में चार विकेट पर 138 रन था जिसके बाद क्लार्क ने माइकल हसी (33) के साथ पाँचवें विकेट के लिए 84 रन जोड़कर पारी को संवारा।क्लार्क को वनडे में अपना छठा शतक पूरा करने के लिए अंतिम तीन गेंद में पाँच रन की जरूरत थी। उन्होंने तेज गेंदबाज मशर्रफ मुर्तजा पर मिड विकेट के ऊपर से छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया, लेकिन वह अगली ही गेंद पर महमूदुल्लाह को कैच दे बैठे। उन्होंने 111 रन की अपनी पारी के दौरान दो छक्के और छह चौके जड़े। बाएँ हाथ के स्पिनर शुहरावादी शुवो बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 44 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसमें एक ही ओवर में हासिल हसी और स्टीवन स्मिथ (01) के विकेट भी शामिल हैं।बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उसे चौथे ओवर में ही सफलता मिली जब घुटने की चोट के बाद वापसी कर रहे मुर्तजा ने ब्रेड हैडिन को 10 रन पर बोल्ड कर दिया।सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन (37) और पोंटिंग (34) ने इसके बाद गेंदबाजों पर दबदबा बनाया और कुछ आकर्षक शॉट खेले। वाटसन ने मुर्तजा की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ने के बाद बाएँ हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक की गेंद को छह रन के लिए भेजा।पोंटिंग भी लय में दिखे और उन्होंने मुर्तजा पर लगातार तीन चौके जड़ने के बाद शुवो की गेंद को लॉग ऑन के ऊपर से छह रन के लिए भेजा। वह हालाँकि रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने वाटसन के साथ सिर्फ आठ ओवर में दूसरे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। रज्जाक ने इसके बाद वाटसन को भी पगबाधा आउट किया। उन्होंने 32 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और तीन चौके लगाए। (भाषा)