• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: ठाणे , रविवार, 3 जुलाई 2011 (20:00 IST)

क्रिकेट में कभी राजनीति नहीं की : पवार

शरद पवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष और मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि उन्होंने एमसीए के अध्यक्ष के तौर पर कभी भी खेल के संचालन में राजनीति नहीं की।

पवार ने शिव सेना पर खेल में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा जब मनोहर जोशी आठ वर्षों तक एमसीए के अध्यक्ष रहे तो हमने संघ के चुनावों में किसी प्रकार की राजनीति नहीं की थी। हम पार्टी और खेल को अलग रहते हैं।

हालांकि पवार ने कहा कि उन्होंने अभी यह निर्णय नहीं लिया है कि वह संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

उल्लेखनीय है कि 15 जुलाई को होने वाले एमसीए के अध्यक्ष के चुनावों के लिए शिव सेना ने पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकार का समर्थन किया है। (वार्ता)