• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 27 दिसंबर 2009 (15:40 IST)

कोटला पर लग सकता है प्रतिबंध

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ
भारत और श्रीलंका के बीच पाँचवाँ और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खतरनाक पिच के कारण बीच में ही रद्द किये जाने की वजह से फिरोजशाह कोटला मैदान पर दो साल तक का प्रतिबंध लग सकता है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अभी इस मैच को लेकर मैच रेफरी एलन हर्स्ट की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और वह संभवत: कल इस संबंध में कोई फैसला कर सकती है।

इससे ठीक 12 साल पहले 25 दिसंबर 1997 को भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर के नेहरू स्टेडियम में खेला गया मैच पिच के खतरनाक होने के कारण रद्द कर दिया गया था जिसके बाद आईसीसी ने इस स्टेडियम पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था।

श्रीलंकाई टीम ने आज तब 23.3 ओवर में पाँच विकेट पर 83 रन बनाए थे, जब बल्लेबाजों ने पिच से खतरनाक तरीके से उठती गेंदों के कारण आगे खेलने से मना कर दिया और रेफरी व अंपायरों ने दोनों कप्तानों से सलाह मशविरा करने के बाद मैच रद्द करने की घोषणा कर दी। (भाषा)